भूमि विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में निकेश राय पटना से गिरफ्तार ; पत्नी ने वायरल किया गिरफ्तारी का वीडियो

भूमि विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में निकेश राय पटना से गिरफ्तार ; पत्नी ने वायरल किया गिरफ्तारी का वीडियो

 

CHHAPRA / PATNA DESK –   सारण जिले के कुख्यात अपराधी निकेश राय उर्फ पियूष को पटना पुलिस ने उसके मीठेपुर स्थित आवास के समीप से गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरफ्तारी का पूरा वीडियो उसके पत्नी के द्वारा बनाया गया है, जिसे अब सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. गिरफ्तार निकेश राय छपरा शहर के अवतार नगर थाना अंतर्गत रामगढ़ा गांव निवासी स्वर्गीय लक्ष्मण राय का पुत्र है. बताते चलें कि सभी कांड संख्या 181/25 के अभियुक्त है और उसके भाई मुकेश राय की गिरफ्तारी घटना के दिन ही हो गई थी. गोलीबारी की घटना के बाद निकेश फरार हो गया था, जो कि फिलहाल पटना के मीठेपुर में अपनी पत्नी के साथ छुप कर रहा था और इसकी गुप्त सूचना के आधार पर आज पटना पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के समय उसकी पत्नी भी साथ में थी जिसके द्वारा इसकी गिरफ्तारी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है.

Add

जाने क्या है पूरा मामला

बता दें कि बीते वर्ष 3 जुलाई को सारण जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ा गांव में भूमि विवाद को लेकर देर शाम दनादन गोलियां चलने लगी. उस दौरान गोली लगने से स्थानीय निवासी रामेश्वर राय के 55 वर्षीय पुत्र मनोज राय, 50 वर्षीय पुत्र अशोक राय तथा हरेंद्र राय के तीस वर्षीय पुत्र रणधीर किशोर गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. जिन्हें आनन-फानन में दरियापुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया था. इस घटना के संबंध में जख्मी ने बताया कि पूर्व में एक पक्ष द्वारा जमीन खरीद की गई थी, जिस जमीन को दो भाई का बताया जा रहा है. जिससे एक भाई द्वारा जमीन रजिस्ट्री की गई थी. जिसमे पूरी प्लॉट रजिस्ट्री कर दी गई है.

जिस जमीन पर दूसरे भाई अपनी दावेदारी कर रहे थे. इसी बात को लेकर कहा सुनी होते-होते गोलीबारी हो गई.
जिसके बाद पटना में उपचार के दौरान जख्मी मनोज कुमार के बयान पर कम संख्या 181/25 के तहत निकेश राय उर्फ पीयूष राज, मुकेश राय, महेश राय, गणेश राय, सर्वजीत राय के साथ सात-आठ अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. वहीं इस मामले में अवतार नगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि निकेश राय के गिरफ्तारी की उन्हें फिलहाल सूचना नहीं है.

Loading

81
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़