छापामारी करने पहुंची पुलिस पर शराब  माफियाओं ने किया हमला ; चार पुलिसकर्मी इलाजरत

छापामारी करने पहुंची पुलिस पर शराब माफियाओं ने किया हमला ; चार पुलिसकर्मी इलाजरत

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के पानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुड़वा गांव में छापामारी करने पहुंची पुलिस पर शराब माफियाओं ने हमला बोल दिया. जिसके बाद पुलिस को वहां से भागना पड़ गया. उस दौरान चार पुलिसकर्मी जख्मी भी हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात पुलिस की छापेमारी के दौरान शराब कारोबारियों और उनके सहयोगियों ने उनके उपर हमला कर दिया, जिसमें एसआई गुंजन कुमार सहित चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. वहीं इस घटना की जानकारी मिलने पर काफी संख्या में पुलिस पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी प्रारंभ कर दी. बताते चलें कि पुलिस को गुप्त

Add

सूचना मिली थी कि मुड़वा गांव में अवैध शराब की बिक्री की जा रही है और शराबियों का जमावड़ा लगा हुआ है. इस सूचना के आधार पर एसआई गुंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम बीती रात में छापेमारी के लिए गांव पहुंचे थे. वहां जैसे ही पुलिस टीम ने कार्रवाई शुरू की, शराब कारोबारियों ने चोर-चोर का शोर मचाकर पुलिस पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. अचानक हुए हमले से पुलिस संभाल नहीं पाई और चार पुलिसकर्मी जख्मी भी हो गये. इस मामले में स्थानीय थाना अध्यक्ष के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस पर हमला करने वाले लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी प्रारंभ कर दी है. वहीं जख्मी पुलिस कर्मियों का उपचार अस्पताल में कराया गया.

Loading

81
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़