सीसीटीवी से खुला विवाहिता का शव स्कॉर्पियो से फेंककर भागे जाने का राज ; जांच के लिए पहुंची एफएसएल टीम

सीसीटीवी से खुला विवाहिता का शव स्कॉर्पियो से फेंककर भागे जाने का राज ; जांच के लिए पहुंची एफएसएल टीम

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के हरिहरनाथ थाना क्षेत्र से एक सनसनी खींच खबर सामने आई है, जहां एक स्कॉर्पियो से विवाहिता का शव फेक कर भागे जाने की वारदात हुई है. इस घटना का खुलासा सीसीटीवी फुटेज से ही हुआ है. इस बात की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी संजय कुमार ने बताया कि हरिहरनाथ थानाध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुई कि विगत रात्रि एक विवाहित महिला (जिसकी शादी जिला-वैशाली में हुई थी) का शव उसके मायके के दरवाजे के पास फेंका हुआ पाया गया है. सूचना प्राप्त होते ही वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ), सोनपुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया.

टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया तथा आसपास के लोगों से आवश्यक जानकारी एकत्र की गई. प्राप्त आवेदन के आधार पर ससुराल पक्ष के विरुद्ध हरिहरनाथ थाना कांड संख्या 19/26, दिनांक 17 जनवरी, धारा 80 (2)/238/3 (5) बीएनएस के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर विधिवत अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. अनुसंधान के क्रम में घटनास्थल की गहन समीक्षा की गई. घटनास्थल एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का अवलोकन किया गया, जिसके आधार पर घटना में प्रयुक्त संदिग्ध स्कॉर्पियो वाहन की पहचान की गई.

हरिहरनाथ थाना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्कॉर्पियो वाहन को जिला-वैशाली से बरामद कर लिया गया है. बरामद वाहन के संबंध में विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है तथा वाहन से जुड़े सभी तथ्यों की गहन जांच की जा रही है. घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) टीम को भी सूचित किया गया है. एफएसएल टीम द्वारा घटनास्थल एवं बरामद वाहन से वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया की जा रही है. प्रकरण में नामजद एवं अन्य संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है. कुछ संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है तथा अनुसंधान से प्राप्त तथ्यों के आधार पर आगे की विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़