
CHHAPRA DESK – माटी के लाल और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के अदम्य साहसी योद्धा, वीर चक्र से सम्मानित शहीद मोहम्मद इम्तियाज का शहादत दिवस उनके पैतृक गांव गड़खा प्रखंड के नारायणपुर में बेहद गौरवमयी तरीके से मनाया गया. उक्त अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता स्थानीय विधायक व पूर्व मंत्री सुरेंद्र राम ने की. शहीद की स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम में न केवल स्थानीय लोग, बल्कि उत्तर प्रदेश, दिल्ली और पटना से आए विशिष्ट अतिथियों ने भी शिरकत कर शहीद की वीरता को नमन किया.

वीरता और राष्ट्रवाद का संगम, गड़खा के लाल’ ने देश दुनिया में बढ़ाया जिले का मान
समारोह के दौरान शहीद मोहम्मद इम्तियाज के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए वक्ताओं ने उनके अदम्य साहस की गाथाएं साझा की. पूर्व मंत्री सुरेंद्र राम ने अपने संबोधन में कहा कि मोहम्मद इम्तियाज जैसे जांबाज सिपाही विरले ही पैदा होते हैं, जिन्होंने देश की अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी. उन्होंने कहा, इम्तियाज केवल नारायणपुर के बेटे नहीं थे, बल्कि पूरे देश का गौरव थे. उनकी शहादत हमें याद दिलाती है कि राष्ट्र सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है.
विशिष्ट अतिथियों ने शहीद के परिजनों की भी सराहना की, जिन्होंने देश को ऐसा वीर सपूत दिया. कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष जय मित्र देवी, अमर राय और डॉ लाल बाबू यादव सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने शहीद के जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ियां शहीद इम्तियाज के बलिदान से प्रेरणा लेती रहेंगी.

इस समारोह में सर्वधर्म सद्भाव की दिखी अनूठी मिसाल, एकजुटता का संदेश लेकर लौटे लोग
शहीद मोहम्मद इम्तियाज का शहादत दिवस केवल एक श्रद्धांजलि सभा मात्र नहीं रही, बल्कि इसने राष्ट्रीय एकता की एक अमिट तस्वीर पेश की. समारोह में हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई धर्मों के प्रतिनिधियों ने एक साथ मंच साझा किया, जो शहीद के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि साबित हुई. वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि सेना की वर्दी और शहादत का कोई मजहब नहीं होता. जब एक जवान सीमा पर शहीद होता है, तो पूरा हिंदुस्तान रोता है.

समारोह में उपस्थित पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों, मुखिया और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों ने संकल्प लिया कि वे शहीद की स्मृतियों को जीवित रखने के लिए गांव और प्रखंड स्तर पर निरंतर प्रयास करेंगे. समारोह उपस्थित प्रमुख गणमान्य लोगों में पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी एवं रघुनंदन माझी, मोहम्मद हसनैन, जाहिद हुसैन, मनोज सिंह, अरविंद कुमार यादव, दिनेश कुमार यादव, राम अयोध्या राय, परवेज आलम शमीम अहमद, एजाज खान, इम्तियाज परवेज, बीईओ सुश्री कमल राय, मोहम्मद सलीम, गुलाम गौस, राहुल कुमार यादव, डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव, तारीख अनवर, पीस पार्टी यूपी के अध्यक्ष नूर हसन शाहिद बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे.

![]()

