दहेज के लिए विवाहिता की जहर देकर हत्या ; पति व सास ससुर सहित अन्य नामजद ; पति हिरासत में

दहेज के लिए विवाहिता की जहर देकर हत्या ; पति व सास ससुर सहित अन्य नामजद ; पति हिरासत में

 

CHHAPRA DESK –  इस वक्त की बड़ी खबर सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र से सामने आ रही है, जहां दहेज के लिए ससुराल वालों ने जहर देखकर विवाहिता की हत्या कर दी है. वहीं इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए डालीगंज थाना अध्यक्ष के द्वारा आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है, जिससे पूछताछ से जारी है. घटना डोरीगंज थाना क्षेत्र के मानोपुर जहांगीर गांव से सामने आई है. मृत महिला स्थानीय मानोपुर जहांगीर गांव निवासी संजीत कुमार सिंह उर्फ वीरा सिंह की पत्नी पूजा कुमारी बताई गई है. जो कि सिवान जिला के सिसवन गांव निवासी स्वर्गीय त्रिलोकी सिंह एवं प्रतिमा सिंह की पुत्री थी. उसकी शादी करीब ढाई वर्ष पूर्व डोरीगंज थाना क्षेत्र के मानोपुर जहांगीर गांव निवासी जलेश्वर सिंह के पुत्र संजीत कुमार सिंह उर्फ वीरा सिंह के साथ हिंदू रीति रिवाज और दान दहेज के साथ की गई थी.

इस मामले में मृतका की मां के बयान पर डोरीगंज थाने में उसके पति व सास-ससुर सहित अन्य के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.वही इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए डोरीगंज थाना अध्यक्ष के द्वारा मृतका के पति संजीत को हिरासत में लेकर लिया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है. परिजनों ने ससुराल पक्ष पर जहर देकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया गया है. थाना को दिए गए फरद बयान में मृतका की मां के द्वारा बताया गया है कि दहेज के लिए ससुराल वाले उसकी बेटी को प्रताड़ित करते थे और पति मारपीट भी करता था. इस मामले में थाना अध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रात्रि में ही सदर अस्पताल भेज दिया गया है, जहां पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों की जानकारी हो सकेगी फिलहाल पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़