छपरा जंक्शन पर भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद ; तस्कर फरार

छपरा जंक्शन पर भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद ; तस्कर फरार

CHHAPRA DESK –  छपरा जंक्शन पर आरपीएफ द्वारा चलाये जा रहे मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान के तहत अप बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है. यह कार्रवाई ट्रेन के एस-3 कोच में की गई है. आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट एस रामकृष्णन के निर्देश पर दरभंगा से नई दिल्ली जा रही 12565 अप बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से 5 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है. इस मामले में आरपीएफ प्रभारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात टीटी सुकेश कुमार की सूचना पर उक्त कार्रवाई की गई है. उनके द्वारा दी गई सूचना के बाद जैसे ही ट्रेन छपरा जंक्शन पर पहुंची,

Add

आरपीएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और कोच की सघन तलाशी शुरू की गई. तलाशी के दौरान एस-3 कोच की सीट संख्या 76 के नीचे एक बैग लावारिस अवस्था में मिला. वही आरपीएफ टीम बैग को कब्जे में लेकर पोस्ट पर लाई और नियमानुसार उसकी जांच की गई. जांच के दौरान बैग से 5 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. बरामद गांजे की अनुमानित बाजार कीमत लगभग तीन लाख तीस हजार रुपये बताई जा रही है. हालांकि, इस मामले में अभी तक किसी आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है. आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि बरामद मादक पदार्थ के संबंध में अग्रेतर कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी को सुपुर्द कर दिया गया है.

Loading

81
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़