
CHHAPRA DESK- छपरा-सिवान रेलखंड के दाउदपुर–कोपा–समहोता के मध्य स्थित गेट संख्या 59 (बनवार ढाला) पर आज एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार 15034 लखनऊ–पाटलिपुत्र एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से गुजर रही थी. उसी दौरान एक मोटरसाइकिल चालक ने बंद ढाला फाटक को अवैध रूप से पार करने का प्रयास किया. तभी अचानक ट्रेन सामने आ गई. ट्रेन को नजदीक देख मोटरसाइकिल चालक ट्रैक पर ही अपनी बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया. वही तेज रफ्तार ट्रेन ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक इंजन में फंस गई. घटना के तुरंत बाद लोको पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया.

जिसके बाद रेलवे कर्मचारियों की मदद से इंजन में फंसी मोटरसाइकिल को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया गया. करीब 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद मोटरसाइकिल को इंजन से बाहर निकाला जा सका. वहीं इस घटना के कारण कुछ समय के लिए रेल परिचालन प्रभावित रहा और यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई. ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित रहे. इस संदर्भ में आरपीएफ प्रभारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

![]()

