
CHHAPRA DESK- छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत नैनी गांव के समीप मुख्य मार्ग पर तेज गति से जा रही बाइक के धक्के से एक साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में परिवार वालों द्वारा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मृत साइकिल सवार की पहचान जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के पुछरी गांव निवासी 60 वर्षीय धूप नारायण शर्मा के रूप में की गई. इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वह खेती-किसानी के साथ वैद्य का काम भी करते थे. आज साइकिल से वह घर लौट रहे थे,

उसी बीच मुफस्सिल थाना अंतर्गत नैनी गांव के समीप मुख्य मार्ग पर तेज गति से जा रहे बाइक ने उनकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दिया, जिसके कारण वह गिरकर लहु-लुहान हो गए. तब आनन-फानन में उन्हें स्थानीय लोगों और सूचना के बाद पहुंचे परिवार वालों के द्वारा सदर स्थल पहुंचा गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. इस घटना की सूचना के बाद जहां परिवार वालों में कोहराम मच गया, वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया है.

![]()

