
CHHAPRA DESK- 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह में जिलास्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मतदान के महत्व पर चर्चा हुई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कहा कि हम सभी को गर्व होना चाहिए कि हमारा देश दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है. यहां सार्वभौमिक शक्ति मतदाता में निहित है. सरकार बनाने में मतदाताओं का निर्णय ही अंतिम होता है. इसलिए सभी मतदाताओं को जागरूक होकर निर्वाचन प्रक्रिया में अपनी पूर्ण भागीदारी निभानी चाहिए. लोकतंत्र में अपना प्रतिनिधि चुनने की शक्ति का उपयोग प्रत्येक मतदाता द्वारा अपने विवेक से बिना किसी भय एवं बिना किसी प्रलोभन के करना चाहिए. डीएम ने कहा कि जिला के लिए आज का दिन विशेष रूप से गौरवपूर्ण इसलिए भी है कि गहन पुनरीक्षण अभियान और मतदाता सूची निर्माण एवं विधानसभा चुनाव में उत्कृष्ट योगदान के लिए बनियापुर के निर्वाची पदाधिकारी व तत्कालीन डीडीसी यतेंद्र कुमार पाल, मांझी ईआरओ सह सदर छपरा डीसीएलआर आलोक राज, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल और तरैया के बूथ नंबर 116 के बीएलओ शिक्षक अजय कुमार साह को आयोग द्वारा राज्य स्तर पर पटना में सम्मानित किया जा रहा है.

शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के प्रति कृतसंकल्प
समारोह को संबोधित करते हुए एसएसपी विनीत कुमार ने कहा कि स्वस्थ्य लोकतंत्र के लिए आवश्यक है कि सभी लोग मतदान करें. उन्होंने संक्षेप में निर्वाचन आयोग की स्थापना से लेकर अब तक के प्रयासों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया में लगातार सुधार हुआ है. पारदर्शिता लाने का प्रयास सफल हुआ है. विधि व्यवस्था संधारण में पहले से बेहतरी आई है. उन्होंने कहा कि पूरा प्रशासन शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के प्रति कृतसंकल्पित है.

सम्मान समारोह रहा आकर्षण केंद्र
जिला स्तर पर बेहतर कार्य करने के लिए एकमा के ईआरओ सह डीपीआरओ शशि कुमार, बनियापुर ईआरओ सह डीडीसी लक्ष्मण तिवारी, तरैया ईआरओ सह डीसीएलआर मढ़ौरा धनंजय त्रिपाठी, मढ़ौरा ईआरओ सह एसडीएम निधि राज, छपरा ईआरओ सह एसडीएम नीतेश कुमार, गरखा ईआरओ सह डीएलओ ओम प्रकाश, अमनौर ईआरओ सह एडीएम विभागीय जांच शिव कुमार पंडित, परसा ईआरओ सह डीसीएलआर सोनपुर राधे श्याम कुमार मिश्रा व सोनपुर ईआरओ सह एसडीएम स्निग्धा नेहा समेत सभी एईआरओ सह बीडीओ को मंच से सम्मानित किया गया. वहीं बेहतर कार्य के लिए 20 मास्टर ट्रेनर, सभी विधानसभा के चुने गए दो-दो बीएलओ सुपरवाइजर और 20-20 बीएलओ को भी मंच से सम्मानित किया गया. सभी को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र, एग्जीक्यूटिव बैग और नगद पुरस्कार प्रदान किया गया. डीएम व एसएसपी ने वृद्ध वोटर धर्मदेव प्रसाद, दिव्यांग वोटर दिलीप कुमार और जिला आइकन अमित कुमार सिंह को उनके स्थान पर जाकर सम्मानित किया.

बच्चों ने प्रतियोगिता में लिया भाग
मतदाता दिवस पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में भाषण, क्विज और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. क्विज में जिला स्कूल की माही को आनंद प्रथम, बी सेमिनारी के साहिल राज को द्वितीय और जिला स्कूल के प्रिंस राज को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया. भाषण प्रतियोगिता में राजेन्द्र कालेजिएट के विशेष कुमार मिश्रा को प्रथम, राजकीय कन्या की आकांक्षा कुमारी को द्वितीय और जिला स्कूल के आदित्य राज को तृतीय तथा पेंटिंग प्रतियोगिता में राजकीय कन्या की रौशन हबीब को प्रथम, आर्य कन्या की आंचल कुमारी को द्वितीय और राजकीय कन्या की रीशिका कुमारी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया.

मतदाताओं ने ली शपथ
डीएम श्री श्रीवास्तव ने सभा में उपस्थित सभी लोगो को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई. इसके पूर्व उन्होंने गुब्बारा उड़ाकर नवपंजीकृत मतदाताओं में जोश भरने का कार्य किया. मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. अवर निर्वाचन पदाधिकारी एखलाक अंसारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आज के आयोजन के औचित्य पर प्रकाश डाला. डीडीसी लक्ष्मण तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय, डीईओ निशांत किरण सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में प्रबुद्धगण, स्कूली बच्चे व नवपंजीकृत निर्वाचक उपस्थित थे.

![]()

