
CHHAPRA DESK – बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुनीत कुमार गर्ग एवं सचिव ब्रजेश कुमार के निर्देश पर जागरूकता समिति सारण छपरा के तत्वाधान मे छपरा शहर के आर्य समाज कन्या उच्च विद्यालय में बाल विवाह को लेकर बने कानून एवं नियम को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सभी कानूनी बिन्दुओं को बताया गया तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार से मिलने वाले सुविधाओं को भी बताया पैनल अधिवक्ता मुन्नी कुमारी एवं अधिवक्ता विजय कुमार पांडे तथा पी एल भी हरीनाथ मिश्रा द्वारा बताया गया.

जागरूकता शिविर में विद्यालय के प्रधानाचार्य अनील कुमार मिश्रा तथा दर्जनों छात्राएं उपस्थित थी. उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शेखपुरा कचनार में भी पैनल अधिवक्ता संजय कुमार मिश्रा एवं पी एल भी द्वारा मानव तस्करी और व्यावसायिक यौन शोषण के शिकार पीड़िता को मिलने वाले कानूनी सहायता एवं जिला विधि के सेवा प्राधिकार के द्वारा मिलने वाले सहयोग के बारे में भी बताया गया।गया. विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रभाशंकर कर मिश्रा सहित दर्जनों छात्र छात्रा उपस्थित थे.

![]()

