प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धमकी देने एवं गाली-गलौच करने का विडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धमकी देने एवं गाली-गलौच करने का विडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

CHHAPRA DESK –  सारण जिले से इस समय एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है जहां एक युवक द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने एवं गाली गलौज करने का मामला सामने आया है. जिसका विडियो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें वीडियो में विडियो बनाने वाला युवक यूजीसी के नये नियमों को लेकर अपनी नाराज़गी जताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धमकी देते हुए एवं गाली-गलौच करते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो में युवक देश में पूर्व में प्रधानमंत्री की हत्या होने की बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपशब्द बोलते हुए दिखाई दे रहा है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धमकी देने एवं गाली गलौज करने वाला युवक पूर्व में भी सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर विडियो वायरल करके हिंसा फैलाने वाली गतिविधियों में शामिल रहा है. युवक द्वारा अबकी बार सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धमकी दी गई है एवं गाली-गलौच की गई है, जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऐसे में अब ये देखना है कि सारण पुलिस प्रधानमंत्री को धमकी देने एवं गाली गलौज करने वाले युवक के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़