आवंटित खाद्यान्न के विरुद्ध शत प्रतिशत खाद्यान्न का वितरण करना करें सुनिश्चित नहीं तो होगी अनुशासनिक कार्रवाई : डीएम

आवंटित खाद्यान्न के विरुद्ध शत प्रतिशत खाद्यान्न का वितरण करना करें सुनिश्चित नहीं तो होगी अनुशासनिक कार्रवाई : डीएम

 

CHHAPRA DESK –  सारण जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव द्वारा आज आपूर्ति विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि प्रत्येक माह निर्धारित समयावधि के अंदर आवंटित खाद्यान्न के विरुद्ध शत प्रतिशत खाद्यान्न का वितरण करना सुनिश्चित करें. खाद्यान्न के कम मात्रा में वितरण अथवा वितरण नहीं किए जाने के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर दोषी पदाधिकारी/कर्मी के विरुद्ध निश्चित रूप से अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी. जनवरी माह का खाद्यान्न का वितरण अभी तक मात्र 60 प्रतिशत एवं 71 प्रतिशत ही किए जाने के कारण प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, परसा एवं एकमा से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया.

Add
जिला प्रबंधक, बिहार राज्य खाद्य निगम छपरा को निदेश दिया गया कि प्रत्येक प्रखंड में समुचित संख्या में वाहनों को संबद्ध करना सुनिश्चित करें ताकि निर्धारित समय पर खाद्यान्न सभी प्रखंडों के संबंधित जन वितरण प्रणाली विक्रेता तक पहुंच सके और उनके द्वारा ससमय अनाज का वितरण सभी लाभुकों के बीच कराया जा सके. अगली बैठक से पूर्व सभी लाभुकों एवं उनके परिवार के सभी सदस्यों का e-KYC का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करें. सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि एक माह के अंदर सभी लंबित राशन कार्ड का निर्माण कराते हुए शत प्रतिशत लाभुकों के बीच वितरण कराना सुनिश्चित करें.


सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि निर्धारित मानक के अनुरूप प्रत्येक माह नियमित रूप से जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के दुकानों का निरीक्षण कर जांच करना सुनिश्चित करें तथा जांच के उपरांत प्रभावी कार्रवाई करते हुए अनुपालन प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. मढ़ौरा एवं इसुआपुर के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा दिसंबर माह में एक भी जन वितरण प्रणाली विक्रेता के दुकान की जांच नहीं करने के कारण उनका वेतन बंद करते हुए स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया. साथ ही सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को नियमित रूप से बिहार राज्य खाद्य निगम के गोदामों तथा सहायक गोदाम प्रबंधकों के कार्यकलापों का निरीक्षण करने का निदेश दिया गया तथा निरीक्षण प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.

 

Loading

81
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़