रात होते-होते शहर में गोली मार कर एक इंजीनियर की हत्या से सनसनी ; मचा कोहराम

रात होते-होते शहर में गोली मार कर एक इंजीनियर की हत्या से सनसनी ; मचा कोहराम

CHHAPRA DESK –  इस वक्त की सबसे बड़ी खबर छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत रेलवे कॉलोनी से सामने आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने एक इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना शहर के नगर थाना अंतर्गत साढा ढाला के समीप स्थित रेलवे कॉलोनी की है. मृत युवक की पहचान शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत शक्ति नगर निवासी जय किशोर तिवारी के 35 वर्षीय पुत्र विकास कुमार तिवारी के रूप में की गई है. इस घटना की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई पास करने के बाद नौकरी के लिए इंटरव्यू दे रहे थे. आज वह पटना से छपरा कचहरी स्टेशन पर ट्रेन से उतरे और पैदल ही रेलवे कॉलोनी होते हुए अपने घर शक्ति नगर जा रहे थे.

उसी बीच रेलवे कॉलोनी में ही अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई. इस सूचना के बाद परिवार वाले और अन्य लोगों ने उसे उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस घटना के बाद पूरे परिवार में रोना-पीटना लग गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में परिवार वाले कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. फिलहाल इस हत्या के कारणों की जानकारी नहीं हो पाई है. समाचार प्रेषण तक पुलिस पंचनामा की प्रक्रिया में जुटी हुई है.

क्या कहते हैं एएसपी

इस मामले में पूछे जाने पर एएसपी राम पुकार सिंह ने बताया कि कचहरी स्टेशन स्थित रेलवे कॉलोनी के समीप गोली मारकर विकास कुमार तिवारी की हत्या की गई है. पुलिस अपराधियों की घर-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं त्वरित कार्रवाई में एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के पिता का फर्द बयान दर्ज किया जा रहा है. जिसके बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

Loading

81
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़