आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में पुनः तीन शिक्षकों पर दर्ज कराई गई प्राथमिकी ; चार पर पहले की गई है कार्रवाई

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में पुनः तीन शिक्षकों पर दर्ज कराई गई प्राथमिकी ; चार पर पहले की गई है कार्रवाई

CHHAPRA DESK –  सारण जिले में सरकारी शिक्षक के पद पर कार्यरत शिक्षकों का चुनाव में हिस्सा लेना घातक साबित हो रहा है. जिले में पुनः तीन शिक्षकों के ऊपर जिला प्रशासन ने आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज करते हुए उन्हें निलंबित किया है. जबकि, बीते दिन भी चार शिक्षकों पर कार्रवाई की जा चुकी है. आज तरैया स्थित मैकडोनाल्ड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, देवरिया के विशिष्ट शिक्षक सुरेंद्र प्रसाद यादव के विरूद्ध प्राप्त परिवाद की जांच में पाया गया कि उनके द्वारा राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होकर एक खास प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील की गई है. उनका यह कृत्य आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के श्रेणी में आता है. ज्ञातव्य है कि सरकारी/मानदेय कर्मी के रूप में चुनाव में अनुचित प्रभाव डालना तथा किसी अभ्यर्थी के पक्ष में अपना विचार रखना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. जिसको लेकर उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Add

वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है तथा उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही का संचालन शुरू किया गया है. वहीं, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, परसा के विरूद्ध प्राप्त परिवाद की जांच में पाया गया कि उनके द्वारा राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होकर एक खास प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील की गई है. उनका यह कृत्य आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के श्रेणी में आता है. इस कृत्य के लिए उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा संबंधित पंचायत के नियोजन प्राधिकार – कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, परसा को उन्हें निलंबित कर उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के संचालन का निर्देश दिया गया है.


वहीं, उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पिपारीडीह, दरियापुर के विरूद्ध प्राप्त परिवाद की जांच में पाया गया कि उक्त विद्यालय के अध्यापक राजेश कुमार तिवारी राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय हैं तथा उनके द्वारा सोशल मीडिया पर राजनीतिक पोस्ट किया गया है. उनका यह कृत्य आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के श्रेणी में आता है. इस कृत्य के लिए उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है तथा उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई का संचालन शुरू किया गया है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़