
CHHAPRA / SIWAN DESK – आधार कार्ड तथा मोबाइल नंबर लिंक कराने के नाम पर अकॉउंट से पैसा खाली करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को साइबर पुलिस ने सिवान तथा गयाजी से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त सिवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के नोनिया पट्टी गांव का ओमप्रकाश दुबे का पुत्र चंदन कुमार दुबे तथा मांझी थाना क्षेत्र के काटोकर गांव का विद्या प्रसाद का पुत्र अंकित कुमार प्रसाद बताया गया है. इस संदर्भ में प्रभार ट्रैफिक डीएसपी संतोष कुमार पासवान ने प्रेस वार्ता कर बताया कि जिले में साइबर अपराध की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इसी दौरान शनिवार को पीड़ित रसूलपुर थाना क्षेत्र के लोहारी गांव के नारायण भारती का पुत्र सुरेंद्र भारती के लिखित आवेदन पर साइबर थाना कांड संख्या 440/25 दर्ज किया गया.

जिसमे पीड़ित ने अपने आवेदन में बताया कि वे चंदन इंटरप्राइजेज, चैनपुर (सिवान) में आधार कार्ड से मोबाइल लिंक कराने गए थे, जहां उनसे पांच उंगलियों के निशान लिए गए. इसके बाद उनके बैंक खाते से अवैध रूप से राशि की निकासी कर ली गई. वही मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर थाना पुलिस द्वारा तकनीकी अनुसंधान किया गया. जांच के क्रम में प्राथमिक अभियुक्त चंदन कुमार दुबे को गिरफ्तार किया गया. चंदन के पास से बरामद मोबाइल और लैपटॉप की जांच करने पर कई अहम जानकारियां सामने आईं.

अनुसंधान में यह स्पष्ट हुआ कि चंदन कुमार दुबे अपने साथी अंकित कुमार प्रसाद के साथ मिलकर आधार–मोबाइल लिंक कराने के नाम पर सरकार द्वारा निर्धारित आधिकारिक लिंक का उपयोग न कर फर्जी लिंक यूसीएल ऑनलाइन शॉपिंग नामक सॉफ्टवेयर का प्रयोग करता था. इसके माध्यम से लोगों की व्यक्तिगत जानकारी प्राप्त कर, अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उनके बैंक खातों से राशि की निकासी करता था.वही पुलिस ने लोगों से अपील की है कि आधार–मोबाइल लिंक या अन्य डिजिटल सेवाओं के लिए केवल सरकारी और अधिकृत केंद्रों तथा आधिकारिक लिंक का ही उपयोग करें, ताकि साइबर ठगी से बचा जा सके.टीम में साइबर थाना के अश्विनी कुमार तिवारी सहित आई ओ अजीत कुमार व एस आई नीतीश कुमार शामिल थे.

![]()

