CHHAPRA DESK – आदिशक्ति मां दुर्गा की आराधना के नौवें दिन देवी के नवों रुप को पूजित करते हुए नौ बाल कन्याओं एवं भैरो बाबा के रूप में बालक का पूजन भक्तिभाव से किया गया. इस मौके पर छपरा शहर के ऐतिहासिक गुदरी बाजार दुर्गा मंदिर में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान मां देवी के नौ रूप की पूजा करने के बाद विधि-विधान से कन्या पूजन कर उन्हें भोग लगाया गया. तदुपरांत विशाल भंडारा का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया. इस मौके पर कन्या भोज के दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. अनेक श्रद्धालु महिला भी कन्या पूजन के लिए मंदिर पर मौजूद रहीं.
मौके पर ज्योतिषाचार्य पंडित ध्रुव कुमार मिश्रा उर्फ मुन्ना बाबा ने बताया कि नवरात्र का फल तभी प्राप्त होता है. जब नौवे दिन कन्या पूजन किया जाता है. कन्या पूजन को लेकर भक्ति भाव से नौ कन्याओं को खीर, पूरी, फल मेवा, मिष्ठान का भोग लगाने के बाद ही प्रसाद ग्रहण किया जाता है और तभी नवरात्र करने का फल प्राप्त होता है. इस मौके पर दुर्गा मंदिर पूजा समिति के अध्यक्ष झूलन साह व्यवस्था में जुटे रहे. वही बाजार के सभी व्यवसाईयों के द्वारा माता रानी का प्रसाद ग्रहण किया गया. वही माता रानी की जयकारे के साथ पूरा बाजार गुंजायमान रहा. बता दें कि गुदरी बाजार का दुर्गा स्थान अपने आप में ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व को समेटे हुए हैं. जिसका करीब ढाई सौ वर्षो का इतिहास रहा है. वही इस दुर्गा स्थान के प्रथम तल पर मां दुर्गा की स्थाई प्रतिमा भी विराजमान है. जिसकी धूमधाम से पूजा होती रहती है.