आग लगने से तबाही ; चार फूसनुमा घर जलकर हुआ खाक

आग लगने से तबाही ; चार फूसनुमा घर जलकर हुआ खाक

Add

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के अमनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमनौर कल्याण पंचायत स्थित खोरी पाकर गोबिंद गांव में अचानक आग लगने से चार फुसनुमा घर जलकर खाक हो गई. घटना आज देर शाम की बताई गई है. घर वाले उस समय बाजार गए हुए थे. कुछ लोग खेती बाड़ी में थे. घर पर केवल महिला व बच्चे थे. अचानक भोला राय के घर में आग लगी. आग लगते ही घर के लोग आनन फानन में शोर मचाते घर से निकले. उनका घर गांव के अंतिम छोड़ पर है, जिससे लोग शोर की आवाज देर से सुने. शोर की आवाज सुनते तथा आग की उठती लपटें देख लोग बाल्टी लेकर दौड़े. आग की लपट इतने देर में काफी बढ़ गई. तब लोगों ने पुलिस को सूचित किया.

सूचना मिलते ही अधिकारी तीन फायर बिग्रेड की गाड़ी लेकर पहुंचे. गाड़ी के पहुंचने तक आग चारो घर तक फैल चुका था. घर के लाखों की समाप्ति लोगो के आखों के सामने जल रहा था. घर वाले रोते बिलखते रहे और सब कुछ जलकर खाक हो गया. फायर बिग्रेड के कर्मियों ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ स्वाहा हो चुका था. आग लगने से बालेश्वर राय, भोला राय, उदय राय व अशोक राय के घर जलकर पल भर में नष्ट हो गए. उन्होंने बताया कि आग लगने से कपड़ा, अनाज, साइकिल, उपस्कर, बर्तन, बढ़ी समेत लाखो की सम्पति का नुकसान हुआ है. आग कैसे लगा, अचानक आग इतनी भीषण कैसे हो गई, किसी को पता नही.

Loading

67
E-paper