आगामी सोनपुर मेला-2025 के आयोजन को लेकर मेला के स्वरूप, यातायात व अन्य व्यवस्था को लेकर हुआ विचार-विमर्श

आगामी सोनपुर मेला-2025 के आयोजन को लेकर मेला के स्वरूप, यातायात व अन्य व्यवस्था को लेकर हुआ विचार-विमर्श

CHHAPRA DESK –  विश्वप्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला -2025 के आयोजन को लेकर आज सोनपुर अनुमण्डल कार्यालय सभागार में बैठक आहुत की गई. उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल की अध्यक्षता में आहुत बैठक में उपस्थित सभी स्थानीय प्रतिनिधियों से एक एक कर विगत अनुभवों के आधार पर फीडबैक तथा आगामी मेला के बेहतर आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव लिया गया. मेला अवधि में आयोजित होने वाले बाबा हरिहरनाथ महोत्सव को सात दिवसीय बनाने तथा रामायण का मंचन पूरे एक माह तक कराने का अनुरोध किया गया. मेला में स्ट्रीट वेंडर के लिये अलग से जगह चिन्हित करने, स्ट्रीट लाइट एवं शौचालयों को दुरुस्त तथा व्यवस्थित करने, तोरण द्वार एवं पंडाल में एकरूपता रखने आदि जैसे सुझाव दिये गए.

Add
पर्यटकों के मनोरंजन हेतु हाथी / ऊंट सवारी की व्यवस्था कराने हेतु प्रयास का अनुरोध किया गया. शौचालय, लाइट एवं सफाई की व्यवस्था पर विशेष बल देने को कहा गया. मेला में आने वाले आम लोगों के विश्राम के लिये भी बेसिक सुविधायुक्त समुचित व्यवस्था कराने का अनुरोध किया गया.
विभिन्न स्नान घाटों पर समुचित संख्या में शौचालय एवं इसकी पर्याप्त साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा गया.


पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई, बिजली, चिकित्सा, खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता आदि को लेकर सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया गया. मेला क्षेत्र की साफ-सफाई हेतु निविदा के माध्यम से सेक्टरवार एजेंसी का चयन किया जा चुका है. मेला क्षेत्र में अस्थाई पशु अस्पताल की व्यवस्था एवं ससमय पशु चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निदेश जिला पशुपालन पदाधिकारी को दिया गया.  स्नान वाले नदी घाटों पर पर्याप्त बैरिकेडिंग करने हेतु भवन प्रमण्डल के कार्यपालक अभियंता को अभी से तैयारी करने को कहा गया.


सिविल सर्जन को सभी निर्धारित स्थलों पर मेडिकल कैम्प लगाने एवं चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने को कहा कहा गया. बैठक में अपर समाहर्त्ता, सिविल सर्जन, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता सोनपुर, मेला आयोजन से जुड़े कमिटी के स्थानीय गणमान्य लोग, अनुमण्डल एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थे.

Loading

79
प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़