आईए ना बिहार में दो लाख देकर बिना UPSC पास किए आपको भी बना देंगे IPS ; पार्टी के दौरान पुलिस पहुंची तो उसने क्या कहा.. पढ़े पूरी खबर!

आईए ना बिहार में दो लाख देकर बिना UPSC पास किए आपको भी बना देंगे IPS ; पार्टी के दौरान पुलिस पहुंची तो उसने क्या कहा.. पढ़े पूरी खबर!

JAMUI DESK – अगर आप भी बिना UPSC परीक्षा पास किए IPS (आईपीएस) बनना चाहते हैं तो आईए बिहार में. आपको सिर्फ ₹200000 खर्च करने पड़ेंगे. वैसे तो यूपीएससी की परीक्षा पास करना मुश्किल है. उस युवक को जब पता चला कि परीक्षा पास करना टफ है तो युवक बिना परीक्षा पास किए ही आईपीएस बन गया. आईपीएस तो बन गया लेकिन जानकारी के अभाव में जेल जाना पड़ गया. बिहार के जमुई में ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जमुई पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो खुद को आईपीएस बता रहा है.

मामला जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र का है. आरोपी की पहचान 18 वर्षीय मिथलेश मांझी के रूप में हुई है. सिकंदरा थाना की पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो हैरान करने वाला खुलासा हुआ. मिथलेश ने खैरा निवासी मनोज सिंह नामक एक व्यक्ति पर आरोप लगाया है कि उसने उससे 2 लाख रुपए लेकर उसे वर्दी दी है. कहा कि ‘अब तुम पुलिस में नौकरी कर सकते हो. तुम आईपीएस बन गये हो. मैं आईपीएस हूं. युवक लखीसराय के हलसी थाना के गोवर्धन बीघा धीरा गांव का है.

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने युवक को सिकंदरा जिला परिषद अध्यक्ष आवास के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक वह सिकंदरा चौक के आसपास था. इसी दौरान उसे पकड़ने गयी तो बोला कि ‘मैं आईपीएस हूं’. इसके बाद पुलिस उसे पकड़ कर थाना ले आयी. इसको लेकर एसडीपीओ सतीश सुमन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है.”सिकंदरा पुलिस के द्वारा एक फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया गया है. जिसे थाने लाकर पूछताछ की जा रही है. इसमें शामिल सभी गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया जाएगा.

Loading

75
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़