CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से कट कर आज भी एक महिला समेत दो व्यक्ति की मौत हुई है. लेकिन, दोनों ही शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. छपरा सोनपुर रेल खंड स्थित गोपालपुर रेलवे ढाला के समीप रेलवे ट्रैक से क्षत-विक्षत अवस्था में एक महिला का शव बरामद किया गया. सूचना के बाद अवतार नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. हालांकि समाचार प्रेषण तक महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मृत महिला की उम्र करीब 60 वर्ष बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि वह ट्रेन की चपेट में आने से काटकर उसकी मृत्यु हुई है.
वहीं दूसरी घटना में छपरा-सिवान रेलखंड स्थित महेंद्रानाथ हाल्ट के समीप ट्रेन से कट कर एक व्यक्ति की मौत हुई है. उस मृत व्यक्ति के शव की भी शिनाख्त नहीं हो पाई है. सूचना के बाद रेल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है. मृत व्यक्ति की उम्र करीब 60 वर्ष बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि महेंद्रनाथ हाल्ट से पूरब पोल संख्या 369/08 के समीप ट्रेन से कट कर उस व्यक्ति की मौत हुई है. समाचार प्रेशर तक दोनों ही शवों की शिनाख्त नहीं हो पाने के कारण पोस्टमार्टम कराने के बाद सदर अस्पताल में उसे सुरक्षित रखा गया है.
बता दें कि सारण जिले में तीन दिनों से प्रतिदिन दो अज्ञात शव बरामद किए गए हैं. इस प्रकार तीन दिनों में 6 अज्ञात शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद सदर अस्पताल में पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है. बीते दिन शनिवार को भी छपरा-सिवान रेलखंड स्थित एकमा रेलवे स्टेशन के रेलवे ढाला संख्या-70 के समीप ट्रेन से कट कर एक युवक की मौत हो गई. सूचना के बाद एकमा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पहचान का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी. वहीं जिले के इसुआपुर थाना अंतर्गत रेलवे ट्रैक के बीच ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हुई है.
मृत युवक की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है. सूचना के बाद इसुआपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है.
जबकि शुक्रवार को भी सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया था, जिसकी मौत उपचार के दौरान हो गई. सूचना के बाद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जहां शव की शिनाख्त नहीं हो पाने के कारण पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है.
मृत व्यक्ति की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है. वहीं, अन्य में सड़क दुर्घटना में अचेत एक महिला को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हुई है. मृत महिला की उम्र करीब 70 वर्ष बताई जा रही है. शव की पहचान नहीं होने के कारण सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा है. इस प्रकार तीन दिनों में कुल 6 अज्ञात शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद अस्पताल में 72 घंटे तक के लिए सुरक्षित रखा गया है.