
CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने के कारण घर जा रही एक महिला इसकी चपेट में आ गई, जिसके कारण उसकी मौत मौके पर हो गई. हालांकि सूचना के बाद परिजन शीध्र ही उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. जिसके बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. मृत महिला स्थानीय थाना क्षेत्र के मगुरहा गांव निवासी स्व हृदया सिंह की 55 वर्षीय पत्नी मीरा देवी बताई गई हैं.

वह अपने पीछे तीन छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर गई है. उसकी मृत्यु के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. इस मामले में मदारपुर मुखिया प्रतिनिधि डॉ जितेन्द्र सिंह ने बताया कि बारिश सुबह से हो रहीं थी.

उसी बीच बारिश बंद होने पर जैसें ही वह महिला घर के बाहर निकली, उसी दौरान आकाशीय बिजली गिर पड़ा और उसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि परिजनों को आपदा प्रबंधन विभाग से मुवाअजा दिलवाया जाएगा. वहीं छपरा सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

![]()

