CHHAPRA DESK – सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मानपुर मरछिया देवी चौक के समीप स्थित बगीचे में आम के पेड़ से एक व्यक्ति का शव लटकते हुए पाया गया. पेड़ में फंदे से लटकते शव देखे जाने के बाद वहां लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. इस बात की सूचना सोनपुर पुलिस को दी गई . सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को जब्त कर लिया. जिसके बाद मृत व्यक्ति की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के पीर मोहम्मदपुर, बोचहां निवासी रामप्रीत ठाकुर के 41 वर्षीय पुत्र संजय ठाकुर के रूप में की गई.
जिसके बाद इस घटना की सूचना थाना पुलिस के द्वारा मुजफ्फरपुर उसके घर वालों को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वही पहचान के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां मृतक के भाई जय नारायण ठाकुर ने बताया कि वह मानसिक रूप से कमजोर था. जब दवा चलती थी तब वह ठीक हो जाता था और दवा छोड़ते ही उसकी हालत गड़बड़ हो जाती थी.
वहीं सोनपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह मानसिक संतुलन खोने के कारण अपने गमछे के सहारे आम के पेड़ में फंदा बनाकर अपनी जीवन लीला समाप्त की है. जांच जारी है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.