CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्र में तेज आंधी पानी के दौरान ठनका गिरने से आज भी तीन व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि बीते दिन भी ठनका गिरने से एक मौत हुई थी. जिले के मांझी थाना अंतर्गत नरवन टोला गांव में आकाशीय बिजली गिरने से स्थानीय निवासी स्वर्गीय शिवपूजन यादव के 60 वर्षीय पुत्र ललन यादव की मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. जब तक उसे अस्पताल पहुंचाया जाता तब तक मौत हो चुकी थी. वहीं सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया,
जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया. वहीं दूसरी घटना में जिले के खैरा थाना क्षेत्र के रामपुर फील्ड में ठनका गिरने से खैरा थाना क्षेत्र के माया टोला गांव निवासी स्वर्गीय गिरिजा राय के 19 वर्षीय पुत्र मिथलेश कुमार राय की मौत हो गई. इस सूचना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. वहीं सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भी दिया. बताया जाता है कि बाजार से लौटने के दौरान तेज आंधी पानी के बीच ठनका गिरने से वह उसकी चपेट में आ गया. जिसके कारण उसकी मौत हुई है.
जबकि तीसरी घटना में जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के बनपुरा गांव में घर के बाहर ठनका गिरने से स्थानीय निवासी स्वर्गीय किशुन महतो के 48 वर्षीय पुत्र रामकेश्वर प्रसाद की मौत हो गई. जोर की आवाज सुनकर घर वाले बाहर निकले तो देखा कि घर के ओसारा में वह अचेत पड़े हुए हैं. वहीं जांच उपरांत उन्हें मृत्यु घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं सूचना पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद संबंधित परिवार वालों को सौंप दिया गया है.
वहीं बीते दिन भी जिले के गड़खा थाना अंतर्गत कसीना गांव में झमाझम बारिश के बीच आकाशी बिजली गिरने से घर के बाहर खेल रहे चार किशोर उसकी चपेट में आ गये. उस दौरान एक किशोर की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हो गई. वहीं तीन का उपचार स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. मृतकिशोर की पहचान जिले के गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत कसीना गांव निवासी विकास कुमार के 14 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में की गई है. वही तीन किशोर व बच्चे आंशिक रूप से झुलसे हैं. झुलसे बच्चों में स्थानीय निवासी श्रवण कुमार का 14 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार, रंजीत कुमार का 8 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार एवं बबन राम का 8 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार शामिल हैं.