अनियंत्रित वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंदा अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत

अनियंत्रित वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंदा अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत

CHHAPRA DESK – छपरा में फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां अनियंत्रित वाहन ने बाइक से घर लौट रहे एक युवक को रौंद दिया. जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे उठाकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, लेकिन उसकी रास्ते में मौत हो गई. घटना बीती रात्रि की बतलाई गई है. मृत युवक की पहचान जिले के दिघवारा थाना अंतर्गत छतर छपरा गांव निवासी स्वर्गीय मिनती राय के 28 वर्षीय पुत्र धनु राय के रूप में की गई है.

इस घटना के संबंध में सूचना मिलते ही दिघवारा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रात्रि में ही पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां जिला प्रशासन के आदेश के बाद रात्रि में शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया. इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है. इस संबंध में पोस्टमार्टम कराने छपरा पहुंचे मृत युवक के परिवार वालों ने बताया कि वह बाइक से घर लौट रहा था. उस बीच मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक ने उसे रौंद दिया. जिसके कारण उसकी मौत हुई है.

Loading

86
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़