CHHAPRA DESK – सारण जिले के कोपा थाना अंतर्गत बलडीहा गांव में आज रात हुई चाकू बाजी में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन-फानन में उसे छपरा सदर स्थल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार किया गया. उस दौरान सदर अस्पताल में भी गहमा-गहमी बढ़ी रही. चाकू बाजी में जख्मी युवक जिला के कोपा थाना अंतर्गत बलडीहा गांव निवासी अवध लाल यादव का 18 वर्षीय पुत्र अमित कुमार बताया गया है. जिसके कमर और कलाई पर चाकू के तीन जख्म बने हैं. सदर अस्पताल में उपचार के दौरान ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा बताया गया कि उसकी स्थिति बिल्कुल ठीक-ठाक है. उपचार के बाद उसे अस्पताल से मुक्त किया गया है.
वहीं इस मामले में जख्मी के द्वारा कोपा थाने को इसकी सूचना दे दी गई है. वहीं सदर अस्पताल में उपचार के बाद परिवार वाले उसे लेकर बयान दर्ज करवाने कोपा थाना लेकर चले गए. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वहीं सदर अस्पताल में उपचार के दौरान कोई भी कुछ बताने से परहेज कर रहा था. वहीं सूत्रों के अनुसार आपसी विवाद को लेकर ही यह चाकू बाजी की घटना हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.