
CHHAPRA DESK – सारण जिला के मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग़ैरतपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. उस दौरान हुई फायरिंग से गांव में अफरातफरी मच गई. उस दौरान हुई फायरिंग के दौरान एक युवती के हाथ में छर्रा लग गया. वहीं जमकर हुई मारपीट में दोनों पक्ष से कुल चार लोग जख्मी हुए हैं. जिसमें तीन महिलाएं शामिल है. मामला दो भाइयों के आपसी विवाद का बताया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के ग़ैरतपुर गांव निवासी परमेश्वर यादव तथा मेघा यादव दोनों भाइयों के बीच पूर्व से चले आ रहे विवाद को लेकर यह घटना हुई है.

जख्मी लोगों में एक पक्ष के परमेश्वर यादव और उनकी पुत्री रीना कुमारी तथा दूसरे पक्ष से विद्यावती देवी एवं सुनीता देवी शामिल हैं. जहां रीना के हाथ में छर्रा लगा हुआ है. चारों को जख्मी हालत में मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. वहीं इस घटना कि सूचना के बाद मांझी थानाध्यक्ष आशीष कुमार दलबल के साथ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां उनके द्वारा मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. वहीं इस मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर शराब तस्करी का आरोप लगाया है.

बताया जा रहा है कि एक पक्ष के द्वारा अपराधियों को बुलाकर हमला कराने तथा गोली चलाने का आरोप दूसरे पक्ष पर लगाया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इस मामले में थाना अध्यक्ष ने बताया कि दो भाइयों के आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई है. उस दौरान उनके बीच फायरिंग हुई है. जिसमें रीना कुमारी के हाथ में छर्रा लगा हुआ है. सभी की स्थिति सामान्य है और मांझी स्वास्थ्य केंद्र में ही उपचार कराया जा रहा है. वही समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया जारी थी.

![]()

