आपसी विवाद में तलवार से हमला कर जख्मी करने के मामले में तीन अभियुक्त गिरफ्तार

आपसी विवाद में तलवार से हमला कर जख्मी करने के मामले में तीन अभियुक्त गिरफ्तार

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र में बीते दिन आपसी विवाद को लेकर हुई तलवारबाजी में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मांझी थाना को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गोडा धूसहा में मुखिया पति सुशील कुमार सुमन एवं उनके पटिदार के बीच आपसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुआ है. जिसमें मुखिया के पुत्र प्रिंस कुमार के उपर तलवार से हमला कर पैर काट दिया गया. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जख्मी को इलाज हेतु पी०एच०सी०, मांझी में भर्ती करवाया गया, जहां उनके बेहतर इलाज हेतु चिकित्सक द्वारा सदर अस्पताल, छपरा रेफर कर दिया गया.

Add

इस संबंध में वादी के लिखित आवदेन के आधार पर मांझी थाना कांड सं०-118/25 बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. तकनिकी अनुसंधान एवं प्राप्त आसूचना के आधार पर इस कांड के नामजद 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. इस कांड में संलिप्त शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों में स्थानीय गोडा धूसहा गांव निवासी छोटन प्रसाद का पुत्र अमर कुमार सहनी, भृगु प्रसाद का पुत्र छोटन प्रसाद एवं उनका पुत्र प्रहलाद प्रसाद शामिल हैं. छापेमारी दल में परि० पुलिस अधीक्षक-सह-थानाध्यक्ष, मांझी संकेत कुमार एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थे.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़