आपसी रंजिश में खूनी संघर्ष : चाकूबाजी में किशोर की मौत ; पुलिस पर भी पथराव

आपसी रंजिश में खूनी संघर्ष : चाकूबाजी में किशोर की मौत ; पुलिस पर भी पथराव

GOPALGANJ DESK –    बिहार के गोपालगंज जिला अंतर्गत हथुआ थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच चाकूबाजी हुई है. इस चाकूबाजी में 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. जबकि दूसरे पक्ष के तीन लोग घायल हो गये. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वही इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल हो गया. आक्रोशित भीड़ ने दो बाइक को आग के हवाले कर दिया और मौके पर पहुंची पुलिस पर पथराव कर दिया.

वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही हथुआ एसडीएम और एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. वहीं गांव में कैंप कर रही पुलिस टीम स्थिति पर कड़ी निगरानी बनाए हुए है ताकि किसी भी तरह की अफवाह या हिंसा को रोका जा सके.


स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पुरानी रंजिश को लेकर सोमवार को दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में तब्दील हो गई. उसी दौरान एक पक्ष के लोगों ने 15 वर्षीय किशोर पर चाकू से वार कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं जवाबी कार्रवाई में दूसरे पक्ष के तीन लोग घायल हो गए हैं. वही बेकाबू भीड़ ने दो मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया. मौके पर पहुंचे पुलिस बल पर भी पथराव किया गया, जिससे कुछ पुलिसकर्मी हल्के रूप से घायल हुए हैं.

Loading

48
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़