आपसी वि’वाद में महिला की धा’रदार ह’थियार से मा’र कर ह’त्या ; मचा कोहराम

आपसी वि’वाद में महिला की धा’रदार ह’थियार से मा’र कर ह’त्या ; मचा कोहराम

CHHAPRA DESK – सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र में आपसे विवाद को लेकर धारदार हथियार से एक महिला की मार कर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना जिले के एकमा थाना अंतर्गत गंगवा गांव की है. जहां, मृत महिला की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के गंगवा गांव निवासी परमा महतो की 65 वर्षीय पत्नी शिवपति कुंवर के रूप में की गई है. महिला की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. वहीं इस सूचना पर एकमा थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर जांच की.

जिसके बाद महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एकमा थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगवा गांव में आपसी विवाद को लेकर उस महिला का गांव के ही कुछ लोगों के साथ विवाद हुआ और विपक्ष के एक व्यक्ति ने कुदाल से उसके ऊपर वार कर दिया. जिसके बाद वह लहुलूहान होकर गिर पड़ी. जब तक उसे अस्पताल ले जाया गया

तब तक उसकी मौत हो गई वहीं सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जमीन के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया है. इस मामले में एकमा थाना प्रभारी ने बताया कि इस सम्बन्ध में प्राथमिकी दर्ज कर घटना में संलिप्त अपराधियों की पहचान कर गिरफ़्तारी हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

Loading

11
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़