
CHHAPRA DESK – सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र में आपसी विवाद को लेकर पट्टीदारों ने एक महिला की मारपीट कर हत्या कर दी. हालांकि परिवार वाले घायल अवस्था में उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा बताया गया कि उसकी मृत्यु हो चुकी है. मृत महिला कोपा थाना क्षेत्र के पियानो गांव निवासी मोगल सिंह की 50 वर्षीय पत्नी राधिका देवी बताई गई है. इस घटना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लगा हुआ है.

वहीं मृत महिला के पति के द्वारा सदर अस्पताल में अपने पट्टीदारों के खिलाफ हत्या की नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. भगवान बाजार थाना पुलिस को दिए गए फर्द बयान में उनके द्वारा बताया गया है कि आपसि विवाद को लेकर उनके पट्टीदारों के द्वारा ही उनकी पत्नी के साथ मारपीट कर जख्मी किया गया और अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हुई है. जिसके बाद सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया है.

![]()

