आपसी विवाद में पड़ोसी ने घर में घुसकर व्यक्ति को चाकू घोंपकर किया जख्मी

आपसी विवाद में पड़ोसी ने घर में घुसकर व्यक्ति को चाकू घोंपकर किया जख्मी

CHHAPRA DESK –  छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत खनुआ मोहल्ला में पूर्व से चले अरे विवाद को लेकर एक युवक ने घर से खींच कर एक व्यक्ति को चाकू घोंपकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. चाकू लगने से जख्मी व्यक्ति खनुआ साहेबगंज मोहल्ला निवासी जवाहर महतो का 55 वर्षीय पुत्र राजकुमार महतो बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजकुमार महतो का पड़ोस के एक युवक के साथ पूर्व से विवाद चल रहा था. उसी विवाद को लेकर आज वह उसके दरवाजे पर पहुंचा और मारपीट करने के बाद उसके ऊपर चाकू से वार कर दिया. जिससे वह जख्मी हो गया और आनन-फानन में उसे छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका उपचार किया गया.

Add

सदर अस्पताल में उपचार के दौरान जख्मी राजकुमार महतो ने बताया कि उसका मोहल्ले के ही एक युवक से पूर्व से विवाद चल रहा था. उसी विवाद को लेकर वह आज उसके दरवाजे पर पहुंच मारपीट करने के बाद उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह जख्मी हुआ है. वहीं इस मामले में पीड़ित के द्वारा नगर थाना को सूचना देने के साथ ही प्राथमिकी के लिए आवेदन भी दिया गया है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है. वहीं सदर अस्पताल में उपचार के दौरान डॉक्टर विवेक राज ने बताया कि राजकुमार महतो के नितम्ब पर धारदार हथियार से वार कर जख्मी किया गया था. उपचार के उपरांत उसे डिस्चार्ज किया गया है.

Loading

78
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़