CHHAPRA DESK – सारण जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत रामपुर सिरसिया गांव में आपसी विवाद को लेकर रात्रि में हुई चाकू बाजी में एक अधेड़ गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे रिविलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है. चाकू लगने से जख्मी अधेड़ रिविलगंज थाना क्षेत्र के रामपुर सिरसिया गांव निवासी मुनीलाल साह का 50 वर्षीय पुत्र सिपाही साह बताया गया है.
जिसके कमर और सीने में चाकू लगी है. इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद को लेकर पट्टीदारों के बीच हुई मारपीट में वह गंभीर रूप से जख्मी हुआ है. फिलहाल जख्मी का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है, लेकिन उसकी स्थिति गंभीर बतलाई जा रही है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है.