आरा-छपरा पुल पर मिनी ट्रक से 247 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद ; दो धंधेबाज गिरफ्तार

आरा-छपरा पुल पर मिनी ट्रक से 247 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद ; दो धंधेबाज गिरफ्तार

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के डोरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा-छपरा पुल के उत्तरी छोड़ से पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक ट्रक को जब्त किया है. वही दो धंधेबाजों को गिरफ्तार भी किया गया है. डोरीगंज पुलिस ने शराब जब्त कर कारोबारी के मनसूबे को नाकाम कर दिया है. पुलिस ने आरा छपरा वीर कुंवर सिंह सेतु के उतरी छोड़ से 247 कार्टन अंग्रेजी शराब जो मैकडॉवल ब्रांड पानीपत हरियाणा का निर्मित है, उसे जब्त कर टाटा मिनी ट्रक रजिस्टेशन नम्बर हैं UP16DT/8957 को जब्त किया है. ट्रक पर प्लाइ के बॉक्स के अंदर छुपाकर अंग्रेज़ी शराब की तस्करी की जा रही थी. उस दौरान पुलिस ने मौके से चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Add

ट्रक से कुल 247 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है जिसकी कुल मात्रा 2187 लीटर बताई गई है. जब्त शराब का बाजार मूल्य लगभग 15 लाख रुपये बताया गया है. गिरफ्तार लोगों मे एक की पहचान उत्तर प्रदेश के आशिफाबाद चांदपुरा थाना गुलौठी जिला बलंदशहर  शाहरुख़ खान व दूसरा आशिफाबाद चांदपुरा गांव  निवासी जावेद बताया गया है. पुलिस के  पूछताछ के बाद चालक ने बताया कि शराब आशिफाबाद चांदपुरा के समीप से लेकर बिहार के मोहनिया बॉडर से बिहार के मुजफ्फरपुर में शराब को डिलीवरी देना था. इस  छापामारी में डोरीगंज थानाध्यक्ष दिलीप कुमार, एस आई मुन्ना कुमार, एस आई विवेक कुमार एवं पुलिस बल जवान मुख्य रूप से शामिल थे.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़