CHHAPRA DESK – देश की सीमा पर आतंकियों से लोहा लेते हुए सारण जिले का एक जवान फिर शहीद हो गया. उक्त जवान सारण जिला के दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला शर्मा टोला निवासी है. वह वीर सपूत आतंकियों से हुई मुठभेड़ में देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गया. इस खबर के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी स्व रमेश शर्मा के पुत्र और भारतीय सेना में तैनात जवान छोटू शर्मा शनिवार की शाम श्रीनगर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हो गए. देर शाम जब इसकी सूचना फोन के माध्यम से परिजनों तक पहुंची तो पूरा गांव गमगीन हो उठा। देखते ही देखते शहीद जवान के घर पर लोगों का जमावड़ा लग गया.
मई में ही हुई थी शादी
शहीद जवान की शादी इसी वर्ष मई माह में हुई थी. घटना की खबर मिलते ही उनकी पत्नी सुष्मिता कुमारी बेसुध हो गईं. मासूम चेहरे और पत्नी की स्थिति देखकर लोगों की आंखें नम हो रही थीं. वहीं वृद्ध मां कामनी कुंअर सहित पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. गांव के लोग शहीद जवान को नमन कर रहे हैं और देश की रक्षा में उनके बलिदान को गौरव की मिसाल बता रहे हैं. वहीं पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश दोनों का माहौल देखा जा रहा है.