CHHAPRA DESK – सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुछरी गांव में उचक्कों ने आयुष्मान कार्ड से इलाज के नाम पर घर मे अकेली रह रही महिला से सोने का चेन झपट लिया और फरार हो गए. इस घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस जांच में जूटी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुछरी निवासी संतोष सिंह की पत्नी अकेले घर में रहती थी. इसी बीच मोटरसाइकिल सवार दो उच्चके घर पर पहुंचे और आयुष्मान कार्ड के नाम पर इलाज के लिए 12 हजार रुपए देने की बात कहने लगे.
इसके लालच में वे दोनों महिला का फोटो खिंचने लगे तथा फोटो खींचने के दौरान महिला का सोने का चेन तथा कान का टप्स उतरवाकर टेबल पर रखवा दिया. महिला कुछ समझ पाती तबतक दोनों उच्चके महिला का जेवर लेकर फरार हो गए. घटना के बाद महिला के पति द्वारा थाना में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.