अब एक कॉल पर नगर निगम करेगा आपकी समस्या का समाधान ; कंट्रोल रूम का मेयर व नगर आयुक्त ने फीता काटकर किया उद्घाटन, लगेगा जनता दरबार भी

अब एक कॉल पर नगर निगम करेगा आपकी समस्या का समाधान ; कंट्रोल रूम का मेयर व नगर आयुक्त ने फीता काटकर किया उद्घाटन, लगेगा जनता दरबार भी

 

CHHAPRA DESK – अब छपरा नगर निगम अपने क्षेत्र के वासियों के एक फोन पर नगर निगम से संबंधित समस्याओं का समाधान करेगा. इसके लिए नगर निगम परिसर में कंट्रोल रूम का उद्घाटन मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता एवं नगर आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा फीता काटकर किया गया. जनहित को ध्यान मे देखते हुए महापौर श्री गुप्ता ने सभी शिकायत का निवारण के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना किया है. उपभोक्ता कंट्रोल रूम के मो नंबर – 01169296753 पर फोन कर अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं.

उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम 24×7 संचालित किया जायेगा. जिसमें जल जमाव जैसी समस्या का निवारण 5 से 6 घंटे मे किया जाएगा. वही नगर निगम आयुक्त श्री कुमार ने बताया कि नगर निगम के द्वारा एक नई पहल की जा रही है ताकि नगर निगम क्षेत्र की जनता को अधिक से अधिक सुविधा मिले और उन्हें परेशानी नहीं हो. वहीं उप मेयर रागिनी गुप्ता ने बताया कि हम सभी का प्रयास है कि हमारा शहर सुंदर दिखे. जिसको लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है. उसी कड़ी में कंट्रोल रूम बनाकर कंट्रोल नंबर को जारी किया गया है.


मंगलवार को नगर निगम में लगेगा जनता दरबार

नगर निगम महापौर श्री गुप्ता ने बताया कि जनता की समस्या को लेकर प्रत्येक मंगलवार को 11 बजे से 4 बजे तक जनता दरबार लगाया जायेगा और सभी लोगो की समस्या का निदान हेतु हरसंभव प्रयास किया जाएगा. मैंने कहा कि उक्त अवसर पर मेयर ने कहा कि छपरा नगर निगम को सुंदर बनाने और यहां की जनता को बेहतर सुविधा देने का प्रयास उनके द्वारा लगातार किया जा रहा है. उनके द्वारा कंट्रोल नंबर जारी किया गया है इसके साथ ही प्रत्येक मंगलवार को जनता दरबार भी लगाया जाएगा. जिससे कि जनता की समस्याओं का सीधा समाधान किया जा सके.

Loading

56
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़