CHHAPRA DESK – छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत खनुआ निवासी असलम पीकर सोनारपट्टी मोहल्ला निचली सड़क में लुढ़का हुआ था. सूचना के बाद 112 डायल पुलिस ने उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया लेकिन छपरा सदर अस्पताल पहुंचाने में पुलिस को काफी में मशक्कत करनी पड़ी. क्योंकि, असलम शराब के नशे में पूरी तरह धुत्त था. छोड़ते ही वह जमीन पर फ्लैट हो जाता था. इलाज करने की बात कही गई तो उसने बोला कि अभी इलाज नहीं करूंगा थोड़ा नशा चढ़ा रहने दीजिए.
यह सब कुछ देख कर लोग ठहाके लगते रहे. वैसे नीतीश सरकार के शराबबंदी को मखौल साबित करने के लिए यह काफी है. जिसका वीडियो अब वायरल भी हो रहा है. उस शराबी ने हलचल न्यूज़ को क्या बताया वह आप भी सुने की शराब कहां बिकता है और कैसे लोग पीते हैं. शराबी ने बताया कि वह सोनार पट्टी से दियारा क्षेत्र में एक दोस्त के साथ गया था और दोस्त ने उसे तीन गिलास शराब पिलाई. जिसके बाद वापस आने के क्रम में अधिक नशे में होने के कारण लुढ़क गया था और उसे अस्पताल भर्ती कराया गया है.