GOPALGANJ DESK – धनबाद में हुए सड़क हादसे में अभिनेता पंकज त्रिपाठी के बहनोई राकेश तिवारी की मौत हो गई. जबकि इस हादसे में उनकी बहन सविता तिवारी गंभीर रूप से घायल है. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से निरसा पुलिस ने एम्बुलेंस से पति-पत्नी को इलाज के लिए धनबाद भेज दिया. हालांकि, राकेश तिवारी की मौत मौके पर ही हो गई थी. वहीं, घायल सविता तिवारी के परिजनों के अनुरोध पर उन्हें इलाज के लिए कलकत्ता रेफर किया गया है. बताया गया कि मृतक राजेश तिवारी का पोस्टमॉर्टम देर रात ही हो सकता है. इधर, हादसे के बाद कार को पुलिस जब्त कर थाना ले गई.
घटना निरसा थाना क्षेत्र के निरसा चौक एनएच-19 पर शनिवार की दोपहर हुई. यहां मैथन की ओर जा रही स्विफ्ट कार ऑटो को बचाने के दौरान डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतना जोरदार था कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इसमें अभिनेता पंकज त्रिपाठी के बहनोई राकेश तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि, अगली सीट पर बैठी उनकी पत्नी और पंकज त्रिपाठी की बहन सरिता गंभीर रूप से घायल हुई हैं.