आभूषण दुकान लूट कांड मामले में 2 अपराधी को पुलिस ने लूटे गए आभूषण के साथ किया गया गिरफ्तार ; हथियार भी बरामद

आभूषण दुकान लूट कांड मामले में 2 अपराधी को पुलिस ने लूटे गए आभूषण के साथ किया गया गिरफ्तार ; हथियार भी बरामद

SIWAN DESK –   सिवान जिला के नौतन में हुए लूट कांड मामले में पुलिस को बडी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने तीन दिन के अंदर ही मामले का उद्भेदन करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही लूटे हुए आभूषण को भी बरामद किया गया है. इस मामले में सिवान सदर -02 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत प्रताप सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विगत तीन रोज पूर्व ही नौतन बाजार में स्थित मनोज कुमार के ज्वेलरी दुकान में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें पांच लोग व कुछ अज्ञात शामिल थे.फिलहाल दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है. वही उनके पास से एक पिस्टल, 6 कारतूस तथा दो मोबाइल बरामद किया गया है.

इसके अलावे इनके पास से पुलिस ने 9 जोड़ी पायल, 7 जोड़ी बचकानी पायल, सोने के जैसे बना 20 पीस नाक का कील, दो ओम का लॉकेट, एक हनुमानजी का लॉकेट ( सोने जैसे धातु का बना ), एक काला रंग का स्प्लेंडर बाइक सहित दो मोबाइल को बरामद किया गया है. वही इन दोनों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भी भेज दिया गया तथा अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वही अपराधियों के पूर्व के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. कांफ्रेंस में एसडीपीओ अजित प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर मुकेश झा, थानाध्यक्ष मैरवा राकेश कुमार, थानाध्यक्ष नौतन उमेश कुमार पासवान, एसआईटी इंचार्ज विनोद सिंह आदि उपस्थित थे.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़