आभूषण व्यवसायी की ह’त्या के बाद विरोध में तीसरे दिन भी बंद रही बाजार की दुकाने

आभूषण व्यवसायी की ह’त्या के बाद विरोध में तीसरे दिन भी बंद रही बाजार की दुकाने

SIWAN DESK – सिवान जिले के जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र में बीते शुक्रवार को एक आभूषण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या के बाद विरोध में तीसरे दिन भी चाड़ी बाजार की सभी दुकानें बंद रही. उक्त मामले में चाड़ी बाजार स्थित पुलिस चौकी के एएसआई रघुनाथ यादव और गृहरक्षक जितेंद्र सिंह को सिवान एसपी के द्वारा अगले आदेश तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. दोनों के ऊपर कार्य में लापरवाही का आरोप लगाया गया है.

क्योंकि, जिस समय आभूषण व्यवसायी की हत्या हुई उस समय दोनों बाजार स्थित चौकी पर मौजूद थे. एसपी ने बताया कि कार्य में लापरवाही को ले दोनों को अगले आदेश तक सस्पेंड किया गया है. वहीं स्थानीय चश्मदीद का कहना है कि घटना के शामिल सभी अपराधी हथियार से लैस थे. एक अपराधी कार्बाइन भी लिए हुए था. विदित हो कि बीते शुक्रवार को चाड़ी बाजार पहुंचे तीन बाइक पर आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने एक आभूषण दुकान पर धावा बोलकर 1 किलो 300 ग्राम सोना एवं 12 किलो चांदी की ज्वेलरी लूट ली थी

लूटकर भागने के दौरान जब दुकान मालिक आकाश उनका पीछा किया तो अपराधियों ने गोली मारकर आकाश की हत्या कर दी. साथ ही स्थानीय एक किराना दुकानदार पिंटू को भी अपराधियों के द्वारा गोली मारी गई थी, जिसको पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है.

Loading

34
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़