आभूषण व्यवसायी के बाइक की डिक्की तोड़ 10 लाख के आभूषण की चोरी

आभूषण व्यवसायी के बाइक की डिक्की तोड़ 10 लाख के आभूषण की चोरी

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरसन पोखरा शिव मंदिर के प्रागण में आभूषण व्यवसायी के बाइक की डिक्की तोड़ 10 लाख रूपये के सोने चांदी के आभूषण से भरा झोला चोरी करने का मामला सामने आया है. इस मामले में मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन बंगरा गांव निवासी आभूषण व्यवसायी राजनाथ साह के पुत्र मनोज साह ने बताया कि बड़वाघाट बाजार पर उनकी सोने चांदी की दुकान हैं. वे शाम में दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे. वहीं झोला में दुकान का चांदी का पायल तीन किलो, सोना 80 ग्राम,

चांदी का पुराना ज्वेलरी 700 ग्राम और 52 हजार नगदी के साथ दुकान की चाभी के साथ दुकान का खाता बही था. रास्ते में डुमरसन पोखरा शिव मंदिर के परिसर में बाइक खड़ी कर जैसे ही मंदिर में पूजा कर वापस आया तो देखा कि बाइक की डिक्की टूटी हुई है और झोला चोरी कर लिया गया है. घटना 24 जुलाई की शाम की बताई गई. उन्होंने थाना पुलिस को सूचना देकर लिखित आवेदन दिया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है. उन्होंने कहा कि अगल बगल के दुकानों की सीसीटीवी कैमरे में दो बाइक सवार मुह बांधे संदिग्ध दिख रहे हैं.

 

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़