एसिड अटैक में प्राइवेट शिक्षक झुलसा ; पीएमसीएच रेफर

एसिड अटैक में प्राइवेट शिक्षक झुलसा ; पीएमसीएच रेफर

CHHAPRA DESK – सारण जिले के डेरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर में बदमाशों ने एसिड अटैक कर एक युवक को घायल कर दिया. जिसके बाद उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. एसिड से झुलसा हुआ युवक डेरनी थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी जयराम सिंह का 26 वर्षीय पुत्र लगनदेव कुमार बताया गया है. जिसको शुक्रवार को रात लगभग दो बजे अपराधियो ने दरवाजा खुलवाकर सामने आते ही एसिड से हमला कर दिया था. जिससे युवक का पूरा चेहरा झुलस गया. उसके चीखने पर घर के सदस्य जागे और मामले को समझे जब तक हमलावर फरार हो गये.

जिसके बाद परिजनों द्वारा उसे दरियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. सूचना के अनुसार घायल युवक का इलाज पटना के अपोलो बर्न हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. जहां युवक का स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घायल युवक सुतिहार स्थित प्राइवेट स्कूल में पढ़ाता था. साथ ही ट्यूशन पढ़ाने का काम करता था. वैसे आस पास में घटना को जमीनी विवाद में होने की चर्चा चल रही है. लेकिन स्पष्ट तौर पर कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है.

वैसे घटना को अंजाम किस बात को लेकर दी गई और अंजाम देने वाले कौन है ? यह जांच का विषय है. वही घायल के द्वारा दरियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दरियापुर थाना पुलिस के समक्ष अपना ब्यान दर्ज कराया है। इस संबंध में डेरनी थाना अध्यक्ष रिंकी कुमारी ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस अपने स्तर से जांच में जुटी हुई है. पीड़ित का बयान दरियापुर थाना पुलिस द्वारा ली गई है. ब्यान आने के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट होगा. वही परिजन कुछ भी बताने से बच रहे हैं. सीधे तौर पर उनका कहना है कि जो भी घटना से संबंधित जानकारी है, वह उनलोगो के द्वारा पुलिस को बता दिया गया है.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़