CHHAPRA DESK – सारण जिले का मढौरा थाना अंतर्गत तेजपुरवा गांव में अपराधियों ने गोली मारकर एक अधेड़ की हत्या कर दी. मृतक की पहचान मढ़ौरा थाना क्षेत्र के तेजपुरवा पंचायत टोले चैनपुर निवासी स्व शंकर सिंह के 46 वर्षीय पुत्र गणेश सिंह के रूप में की गई. घटना बीती रात्रि की बताई गई है इस घटना की जानकारी घर वालों को तब मिली जब वह लोग सुबह में उठकर घर के बरामदे में पहुंचे और उसको उठाने का प्रयास किया.
तब उन्होंने देखा कि उसके सिर से खून निकला हुआ है और वह मृत पड़ा हुआ है. वहीं सूचना के बाद मढौरा थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने की प्रक्रिया की जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वह अपने घर के बरामदे में सोया था. उसी दौरान किसी ने उसके सिर में नजदीक से गोली मार दी.
घटना की जानकारी भी परिजनों को तब हुई जब वे सुबह उसे उठाने गए. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वही पोस्टमार्टम के दौरान परिवार वालों ने बताया कि वह बरामदे में सोया था. रात्रि में ही किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसके सिर में गोली मारकर उसकी हत्या की गई है. वहीं घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.