
CHHAPRA DESK – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर एडीआरएम (ऑपरेशन) अशोक कुमार वर्मा ने आज निरीक्षण किया. वह पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार निरीक्षण के लिए छपरा पहुंचे थे. निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्रू लॉबी कार्यालय, प्लेटफॉर्म, कोचिंग डिपो समेत कई महत्वपूर्ण इकाइयों का जायजा लिया. उस दौरान वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी बलेन्द्र पाल सहित अन्य रेल अधिकारी मौजूद रहे. वहीं एडीआरएम ने प्लेटफॉर्मों पर यात्री सुविधाओं एवं साफ-सफाई की स्थिति को बारीकी से जांचा. परिसर में स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए. अधिकारियों के आगमन के मद्देनजर स्टेशन पर पहले से ही सफाई अभियान चलाया गया था.

क्रू लॉबी में ठंड के मौसम को देखते हुए कर्मचारियों के लिए उपलब्ध कराए जाने वाले उपकरणों, विश्राम कक्ष की स्थिति, अलर्ट सिस्टम आदि की भी जांच की. उन्होंने सुरक्षा से जुड़े सभी रजिस्टरों और व्यवस्था की जांच कर आवश्यक सुधार के निर्देश दिए. वही निरीक्षण के बाद सीडीओ कार्यालय में बैठक आयोजित की गई, जिसमें सुरक्षा एवं संरक्षा पर विस्तृत चर्चा हुई. आग लगने की स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के उपायों की समीक्षा की गई.

एनडीआरएफ टीम की उपलब्धता एवं ट्रेनिंग को लेकर भी जानकारी ली गई, ताकि किसी आकस्मिक घटना के दौरान त्वरित राहत एवं बचाव कार्य संचालित किया जा सके. वही पटेरी स्टेशन पर गुरुवार को आयोजित होने वाले मॉक ड्रिल को लेकर यह निरीक्षण एवं बैठक की गई है. एडीआरएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मॉक ड्रिल के दौरान किसी भी प्रकार की कमी न रहने दी जाए और वास्तविक परिस्थिति जैसी तैयारी सुनिश्चित की जाए. इस दौरान स्टेशन अधीक्षक आनंद कुमार, सीडीओ अशोक कुमार, अरुण कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

![]()

