CHHAPRA DESK – अगर आप अपने देश एवं विदेश में भी नौकरी पाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. इस जॉब के लिए आपको 5 सितंबर तक किसी भी दिन छपरा नियोजनालय कार्यालय पहुंचकर नियोजन कैंप में शामिल होना पड़ेगा. इसके लिए अपराह्न 05:00 बजे तक नियोजन कैम्प का आयोजन किया जाएगा. जिसमें नियोजक Fitwel Couture Limited, के द्वारा राज्य के बाहर, समुद्रपार, मॉरीशस देश हेतु रिक्तियों के विरूद्ध चयन किया जायेगा. श्रम संसाधन विभाग के निर्देश पर सारण जिला अवर प्रादेशिक नियोजनालय के द्वारा 5 अगस्त तक कार्यालय अवधि में चयन प्रक्रिया पूरा किया जाएगा.
यहां बता दें कि इस कैंप में Specialised Machinists( SUIT Maker, SHIRT Maker and PANT Maker) के रिक्त 06 पदों पर चयन किया जाएगा. इस इसके लिए Computerise Sewing Machine चलाने की योग्यता होना आवश्यक है. शूट मेकर के लिए वेतन ₹25000 एवं शर्ट कमा पेंट मेकर के लिए ₹20000 के अलावे फूड अलाउंस एवं अन्य अनाउंस भी दे होगा. इस बात की जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी द्वारा बताया गया कि इस रोजगार शिविर में नियोजक Fitwel Couture Limited के द्वारा 6 पदों के लिए चयन प्रक्रिया पूरी की जानी है. इस रोजगार शिविर में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, फोटो, आधार कार्ड के साथ आएंगे.
नियोजन शिविर में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि उनका निबंधन जिला नियोजनालय में हो. नियोजनालय में निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है, जो कि भारत सरकार के पोर्टल www.ncs.gov.in के माध्यम से होता है. कोई भी उपरोक्त पोर्टल के माध्यम से अपना निबंधन कर सकता है अथवा अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा में भी निबंधन हेतु संपर्क किया जा सकता है. वैसे नियोजन कैम्प में भी ऑनलाईन नियोजनालय निबंधन की व्यवस्था रहेगी.