CHHAPRA DESK – सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत भटौरा गांव के एक ही परिवार के तीन लोगो की मौत सड़क दुर्घटना में आगरा में हो गई है. जबकि दो लोगो की हालत गंभीर बताई जा रही है. मृतक 45 वर्षीय सत्येंद्र सिंह, उनके पुत्र 25 वर्षीय अनूप कुमार सिंह एवं 25 वर्षीय साहेब कुमार बताए जा रहे है. बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के पांच सदस्य मारुति सुजुकी कार में सवार होकर दिल्ली से अपने घर छपरा आ रहे थे. तभी, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पीछे के तीव्र गति से आ रही बोलेरो गाड़ी ने कार में जोरदार ठोकर मार दिया.
जिससे हुई दुर्घटना में सभी लोग लहूलुहान हो गये. सभी लोगों को आगरा पुलिस ने आगरा सरोजनी नायडू अस्पताल भर्ती कराया, जहां उक्त तीनों लोगों को अस्पताल के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया तथा मृतक सत्येंद्र सिंह पत्नी सुमन देवी व भतीजा सुबोध कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये हैं, जिनका उपचार सरोजनी नायडू अस्पताल में चल रहा है. इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस द्वारा परिजनो को मिली तो घटना की सूचना पाकर परिवार के अन्य सदस्य बेसुध अवस्था में आगरा के लिए रवाना हो गये है. इस घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. वही एक साथ परिवार के तीन सदस्यों की मौत के बाद गांव का माहौल गमगीन हो गया है.