GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला के विजयीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खजुआ खुर्द गांव के समीप अनियंत्रित अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई. मृतक की पहचान विजयीपुर थाना क्षेत्र के अधैला मिश्र गांव निवासी लक्ष्मी मिश्रा के पुत्र मनोज मिश्रा के रूप में की गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वह बाइक पर सवार होकर पगरा बाजार से समान खरीदकर अपने घर विजयीपुर थाना क्षेत्र के अधैला मिश्र गांव जा रहा था. उसी बीच एक अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी.
जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना विजयीपुर थाना के पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. विजयीपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वही आसानी थाना पुलिस ने 100 का पोस्टमार्टम सदर स्थल में कराई जाने के बाद परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया.