चंवर से अज्ञात महिला का श’व बरामद ; साक्ष्य छुपाने के लिए ह’त्या कर फेंके जाने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

चंवर से अज्ञात महिला का श’व बरामद ; साक्ष्य छुपाने के लिए ह’त्या कर फेंके जाने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

CHHAPRA DESK –   सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर चंवर में एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया. शव की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच महिला का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है. महिला का शव काफी दिन पुराना होने के कारण गलने की स्थिति में आ गया है. जिसके कारण शव की पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है. वही ग्रामीणों की माने तो हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव को चंवर में फेंके जाने की बात बताई जा रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला की डूबने से मौत हुई है. लेकिन शव की शिनाख्त नहीं होने के कारण गांव में तरह तरह की चर्चा हो रही है. मृत महिला की उम्र करीब 60 वर्ष बताई जा रही है.

इस संबंध में थानाध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि रविवार को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा चंवर के पानी में शव होने की सूचना दी गई. सूचना पर जांच किया गया तो एक महिला का शव बरामद किया गया. महिला के शरीर पर एक साड़ी और एक स्वेटर है. पुलिस शव की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन शव की पहचान नही हो सकी है. शव देखने से प्रतीत हो रहा है कि एक पखवाड़े से ज्यादा दिनों से शव पानी में पड़ा था. वही ग्रामीणों द्वारा हत्या कर शव की साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से चंवर में फेंकने की बातें बताई जा रही है. पुलिस दोनों ही बिंदुओं पर जांच कर रही है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़