अज्ञात वाहन के ध’क्के से अ’धेड़ की उपचार के दौरान मौ’त

अज्ञात वाहन के ध’क्के से अ’धेड़ की उपचार के दौरान मौ’त

CHHAPRA DESK – छपरा-गड़खा मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट माने से एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. वहां उपचार के दौरान उसे व्यक्ति की मौत हुई है. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के साथ ही परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. मृत अधेड़ की पहचान जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के गड़खा गांव निवासी भुआली भगत के 50 वर्षीय पुत्र सन कुमार भगत के रूप में की गई. वही छपरा सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा,

 

जहां सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया. इस संबंध में परिवार वालों का कहना है कि वह किसी कार्यवश घर से निकले थे. जहां सड़क पर किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में लिया. जिसके कारण उनके सिर में गंभीर चोट आई. सूचना के बाद उन्हें स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया लेकिन वहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हुई है.

Loading

53
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़