CHHAPRA DESK – सारण जिले के बनियापुर थाना अंतर्गत वनाफर गांव में अज्ञात वाहन के धक्के से एक किशोर की मौत उपचार के क्रम में हो गई. मृत किशोर की पहचान जिले के बनियापुर थाना अंतर्गत वनाफर गांव वार्ड नंबर-4 निवासी बृज किशोर राम के 17 वर्षीय पुत्र नीतेश कुमार राम के रूप में की गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि किसी अज्ञात वाहन ने उसे घर के समीप ही रौंद दिया. जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया. तब आनन-फानन में परिवार वाले उसे उपचार के लिए ले गए, जहां देखते ही देखते उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिवार वाले शव घर ले गये.
वहीं सूचना के बाद बनियापुर थाना पुलिस ने उनके घर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. इस घटना के संबंध में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि बीती रात्रि वह पैदल घर आ रहा था. उसी बीच घर के समीप ही वनाफर रोड पर किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार ठोकर मार दिया, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया और जब तक उसका उपचार कराते तब तक उसकी मौत हो गई.